खबर दृष्टिकोण लखनऊ | चलती ट्रेन के जनरल बोगी में गरीब तबके के यात्रियों पर दर्जनों संख्या में बदमाशो ने रूपये चोरी करने का आरोप लगा जानलेवा हमला करने एवं ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करा लेने के मामले में हरदोई जनपद की जीआरपी पुलिस ने चार बदमाशो को गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है |
हरदोई जनपद रेलवे स्टेशन जीआरपी प्रभारी रामसहाय सिंह ने बताया कि बीते एक अक्तूबर को गंगा सतलज एक्सप्रेस की जनरल बोगी में यात्रा कर रहे कन्दवा जनपद चंदौली निवासी यात्री संग नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर दर्जन भर बदमाशो ने रूपये चोरी का आरोप लगाते हुए यात्री संग मारपीट करने लगे थे और इस दौरान गला दबाकर यात्री की हत्या का प्रयास किया था भयग्रस्त यात्री पर दबाव बनाकर ऑनलाइन जबरन अपने खाते में पैसा ट्रांसफर करा लिए थे जिसपर यात्री ने शिकायत की थी | यात्री की शिकायत पर आरोपी बदमाशो के खिलाफ जानलेवा हमला,मारपीट,वसूली समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस उपाधीक्षक संजीव सिन्हा के निर्देश पर टीम गठित कर बदमाशो का तलाश किया जा रहा था | जिसपर इस हमले में शामिल चार बदमाशो को बुधवार को गिरफ्तार करने में जीआरपी टीम को सफलता हासिल हुआ है | पूछताछ में बदमाशो ने अपना परिचय बृजेन्द्र गौड़ पुत्र प्रेमशंकर गौड़ निवासी ग्राम बसंतपुर थाना लालगंज जनपद रायबरेली, मोनू गौड़ पुत्र सत्यनारायण निवासी बसंतपुर थाना लालगंज रायबरेली,विनोद कुमार पुत्र सीताराम निवासी ग्राम कसारी थाना मवई जनपद अयोध्या एवं फिरोज खान पुत्र स्व आफाक निवासी टुर्मकी थाना मझिला जनपद हरदोई के रूप में दिया है | आरोपी बदमाश ऐसे अपराधो के लिए अभ्यासरत है जो चलती ट्रेनों के जनरल बोगी में यात्रा करने वाले गरीब,मजदूरो को अपना शिकार बना उनपर झूठे आरोप लगा मारपीट व वसूली करते है | गिरफ्त में आये बदमाश आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्यवाई कर जेल भेज इस हमले में शामिल अन्य बदमाशो का तलाश किया जा रहा है |