Breaking News

ऊर्जा मंत्री ने गोसाईगंज विद्युत उपकेंद्र का किया निरीक्षण

 

मोहनलालगंज लखनऊ

 

गोसाईगंज ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने विभागीय अधिकारियों के साथ शुक्रवार को गोसाईंगंज उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है।निर्बाध बिजली सभी उपभोक्ताओं का हक है।उनकी शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही न हो यूपीपीसीएल चेयरमैन यह सुनिश्चित करें गोसाईंगंज उपकेंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मरों के ओवरलोडिंग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं,यह उचित नहीं है। इस समस्या के स्थायी निराकरण के लिए प्रयास होने चाहिए। उन्होंने अधिक ट्रांसफार्मर फुंकने की शिकायतों पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही इसके कारणों की जांच के लिए एमडी मध्यांचल को निर्देशित किया। कहा कि उपभोक्ता हित में 1912 पर प्राप्त होने वाली आपूर्ति और ट्रांसफार्मर जलने की शिकायतों का अविलंब संज्ञान लें, एमडी इसकी स्वयं निगरानी करें,तय समय में निस्तारण न होने पर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने अधीन उपकेंद्रों का दौरा करें,फीडरों की भी निगरानी कर उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराएं।एमडी मध्यांचल को निर्देशित किया कि तीन माह तक के बकायेदार उपभोक्ताओं का डोर नॉक करें,डिस्कनेक्शन कोई विकल्प नहीं है। किसी भी उपभोक्ता को परेशान न किया जाए,उन्हें बिल जमा करने के लिए प्रेरित करें।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

error: Content is protected !!