मोहनलालगंज लखनऊ
शुक्रवार की तड़के सुबह निगोहां क्षेत्र के मस्तीपुर गांव के समीप से गुजरी रेलवे ट्रैक पर एक अर्धनग्न अज्ञात युवक का शव मिला जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया परंतु असफल रहे
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मस्तीपुर गांव के पास से गुजरी रेलवे ट्रैक पर लगभग 30 वर्षीय एक अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव पाया गया जिसकी जानकारी मेमो ने निगोहां पुलिस को दी आसपास शिनाख्त कराने की कोशिश की गई लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। निगोहा थाना प्रभारी नंदकिशोर ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग 30 वर्षीय एक युवक का शव बरामद हुआ जो अंडरवियर के साथ गमछा पहने हुए था। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है । आसपास के लोगों ने बताया कि यह व्यक्ति नेकर पहने आसपास देखा गया था इससे साफ जाहिर होता है कि मिले युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आगे की जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कारवाही किजायेगी।