Breaking News

रेलवे ट्रैक पर अज्ञातअर्धनग्न युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया

 

मोहनलालगंज लखनऊ

शुक्रवार की तड़के सुबह निगोहां क्षेत्र के मस्तीपुर गांव के समीप से गुजरी रेलवे ट्रैक पर एक अर्धनग्न अज्ञात युवक का शव मिला जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया परंतु असफल रहे
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मस्तीपुर गांव के पास से गुजरी रेलवे ट्रैक पर लगभग 30 वर्षीय एक अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव पाया गया जिसकी जानकारी मेमो ने निगोहां पुलिस को दी आसपास शिनाख्त कराने की कोशिश की गई लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। निगोहा थाना प्रभारी नंदकिशोर ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग 30 वर्षीय एक युवक का शव बरामद हुआ जो अंडरवियर के साथ गमछा पहने हुए था। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है । आसपास के लोगों ने बताया कि यह व्यक्ति नेकर पहने आसपास देखा गया था इससे साफ जाहिर होता है कि मिले युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आगे की जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कारवाही किजायेगी।

About khabar123

Check Also

इजराइल के खिलाफ़ अमेरिका का अप्रत्यक्षित दंडात्मक कदम 

इजराइल के खिलाफ़ अमेरिका का अप्रत्यक्षित दंडात्मक कदम   इजराइल-हमास युद्ध में इजरायल के साथ …

error: Content is protected !!