गन्दगी से वातावरण ही नहीं, आत्मा भी मैली होती है
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ के अन्तर्गत अपने कैम्प कार्यालय परिसर,मंदिर, पुस्तकालय और कार्यस्थल पर श्रमदान कर स्वच्छता के महा अभियान में सहभागिता की। साथ ही ऑफिस स्टाफ व श्रम सेवकों के साथ चाय पर चर्चा करते हुए स्वच्छता के महत्व पर बातचीत की और प्रोत्साहित किया।
इस कार्यक्रम का हिस्सा बने श्रमदान करने वाले लोगों से अपने विचार साझा करते हुये केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गन्दगी से वातावरण ही नहीं, बल्कि हमारी आत्मा भी मैली होती है। कहा की हम सबको देश व प्रदेश को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने के लिए निरन्तर प्रयास करते रहना चाहिए और उसके लिए श्रमदान करते ही रहना चाहिए। स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है।
