Breaking News

बागपत में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत

बागपत, । थाना क्षेत्र के कासिमपुर खेड़ी गांव में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना के बाद गांव में पहुंचे महिला के मायके वालों ने पति पर जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।रमाला गांव की रहने वाली मीनाक्षी पुत्री रोशन कश्यप की शादी चार माह पहले ही कासिमपुर खेड़ी गांव में सोनू कश्यप के साथ हुई थी। रोशन कश्यप में बताया कि रविवार की देर शाम उसकी बेटी की ससुराल के मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने फोन कर बताया कि मीनाक्षी की हत्या कर दी गई है और वारदात को अंजाम मीनाक्षी के पति ने ही दिया है। इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। देर रात वह पुलिस को लेकर बेटी की ससुराल पहुंचे तो वहां मीनाक्षी का शव पड़ा था। उधर, शव को देखते ही मीनाक्षी के मायके से आए लोग बिलख पड़े और घटना को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। इंस्पेक्टर एनएस सिरोही ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!