कन्नौज, । थाना तालग्राम के गांव खजुरिया नगला निवासी शिवराम सिंह किराये पर कार चलाते हैं। बुधवार शाम सात बजे उनके मोबाइल फोन पर काॅल आई। फोन करने वाले अपना नाम दीपू यादव बताया। उसने किराये पर कार लखनऊ ले चलने की बात कही और पता नोट करा दिया। कुछ ही देर में शिवराम कार लेकर दीपू के बताए पते पर गांव निकवा के निकट पहुंच गए। पीड़ित के मुताबिक वहां पर दीपू तीन अन्य साथियों के साथ कार में बैठ गए। काफी देर तक इधर-उधर घुमाते रहे। इसके बाद ठठिया थाना क्षेत्र में सुनसान जगह पर लेकर पहुंचे।ठठिया में कार सवार लोगों ने शिवराम के हाथ-पैर कपड़े से बांध दिए। उसे जबरदस्ती शराब पिलाने का प्रयास किया। न पीने पर मुंह पर ही शराब उड़ेल दी। कुछ दूरी पर ही उन्हें चलती कार से फेंककर बदमाश कार लेकर फरार हो गए। तब किसी तरह पीडि़त ने हाथ-पैर खोले। इसके बाद पैदल ही तिर्वा की ओर चल दिए। तिर्वा पहुंचने के बाद एक बाइक सवार से मदद मांगी। उसने गांव सुजानसराय तक पहुंचाया। वहां से करीब 13 किलोमीटर पैदल चलकर थाना तालग्राम गुरुवार तड़के चार से पांच बजे के बीच में पहुंचे। स्वजन को भी मामले की जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दीपू यादव सहित तीन अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने गांव निकवा में आरोपितों की तलाश में छापा मारा, लेकिन कोई हाथ नहीं लगा। थानाध्यक्ष कृष्णलाल पटेल ने बताया कि मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।



