ट्रवेल्स संचालक की तहरीर पर प्राणघाती हमला समेत कई धाराओं मे मुकदमा दर्ज,
आलमबाग,आलमबाग कोतवाली इलाके में सोमवार देर रात लगभग 11:00 बजे पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर आलमबाग बस स्टैंड निकट सरदारी खेड़ा मोड़ के पास एक ट्रैवल्स संचालक के आफिस के बाहर लगभग दर्जन भर बदमाशों ने ललकारते हुए गाली गलौज देने लगे वहीं ट्रेवल्स मे काम करने वाले एक कर्मी पर फायर झोंक दिया जिससे पूरे इलाके मे हड़कंप मच गया, और ट्रवेल्स कर्मी को लात घुसो से हमला कर सर पर असलहे के बट से हमला बोल लहूलुहान कर फरार हो गए, सूचना पा कर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेज ट्रवेल्स संचालक की तहरीर पर तीन नामजद व दस अग्यात के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज व प्राणघाती हमला समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के तलाश मे जुटी है I
मूलरूप से कृष्णा नगर के परिकल्प नगर पश्चिम कालोनी के मकान संख्या एम 4/1 में रहने वाले आशिष श्रीवास्तव पुत्र प्रमोद कुमार श्रीवास्तव अपने मित्र आदिल के साथ आलमबाग के सरदारी खेड़ा मोड़ के पास पार्टनरशिप में ट्रवेल्स का काम करते है I ट्रवेल्स संचालक के मुताबिक उनके ट्रवेल्स में फिरोज खान पुत्र अली मोहम्मद काम करता है I रात लगभग 11:00 बजे जमील गाजी, फोकस व गुड्डू अपने आठ दस साथीयो संग असलहे से लैस होकर ट्रवेल्स पर आये और गाली-गलौज संग ललकारने लगे इस दौरान फिरोज को सामने देख उस पर गोली चला दिया जिससे वह बाल बाल बच गया इससे आक्रोशित बदमाशों ने लात घुसो से फिरोज पर हमला बोल दिया और असलहे के बट से सर पर हमला बोल लहूलुहान कर फरार हो गए I सूचना मिलते ही स्थानीय आलमबाग पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल को अस्पताल उपचार के लिए भेज पीड़ित ट्रवेल्स संचालक की तहरीर पर तीन को नामजद कर कई अग्यात के खिलाफ मारपीट, प्राणघाती हमला समेत कई धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के तलाश में जुटी हुई है I