Breaking News

अज्ञात लुटेरों ने एक ही दिन में दो दो लूट की घटनाओं को अन्जाम देकर क्षेत्र में दहसत पैदा करदी

 

 

पुरवा उन्नाव।

 

मौरावा थाना क्षेत्र में बाइक सवार लुटेरों ने रिवाल्वर की नोक पर दो भिन्न-भिन्न स्थानों पर महिलाओं के साथ लूट की। घटना को अंजाम देखकर मौरावां पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। दिनदहाड़े हुई लूट की घटनाओं से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची मौरावां पुलिस ने घटना स्थलों का बारीकी से निरीक्षण किया।क्षेत्र में लूट की दो घटनाएं होने से पुलिस के हाथ-पैर फूल गए और पुलिस अधीक्षक उन्नाव ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मातहतों को अनुशासन की घुट्टी पिलाई।

 

प्राप्त विवरण के अनुसार हेमेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय राम चरण सिंह ग्राम ऊंचगांव सानी थाना बीघापुर जनपद उन्नाव निवासी अपनी पत्नी मीरा सिंह के साथ मौरावा थाना क्षेत्र के ग्राम खैरताली मजरे चकसरैया अपनी ससुराल आ रहे थे। ससुराल खैरताली में चचेरे साले के लड़के को किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया था। उसी को देखने के लिए वह अपनी बाइक से ग्राम खैरताली आ रहे थे। अभी वह हिलौली करदहा मार्ग पर छत्रपाल खेड़ा के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से दो बाइकों पर दो-दो सवार बदमाशों ने एक बाइक सवार बदमाश ने आगे मोटरसाइकिल खड़ी कर दी।दूसरी बाइक पर सवार एक बदमाश हाथ में रिवाल्वर लेकर खड़ा हो गया। और दूसरा व्यक्ति लूटपाट करने लगा। साथ ही धमकी दी कि यदि चिल्लाने की कोशिश की तो जान से मार दूंगा। और पत्नी मीरा के गले से सोने की चेन और एक मंगलसूत्र तथा कान की सोने की झुमकी और मंगलसूत्र तथा मोटरसाइकिल की चाबी लूट ली। और संदाना की तरफ अज्ञात लुटेरे तमंचा लहराते हुए निकल गए। यह घटना लगभग 10:30 बजे दिन की है। वही दो बाइकों पर सवार दो-दो लोग और शिकार की प्रतीक्षा में लग गए। और लगभग 1:30 बजे खानपुर से जनपद रायबरेली के ग्राम ताला की ओर जाने वाली सड़क पर एक और घटना को अंजाम दे डाला। जानकार सूत्र बताते हैं कि ग्राम खानपुर थाना मौरावा में राज किशोर तिवारी के यहां जनेऊ और तिलक के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जनपद रायबरेली के थाना डलमऊ के ग्राम रामगुरु का पुरवा की निवासिनी कामिनी पत्नी राजेश कुमार शुक्ला आ रही थी। डलमऊ से लालगंज होते हुए साधन से ताला पहुंची। ताला से कोई साधन न होने पर अपने रिश्तेदारों को फोन किया कि मैं ताला पहुंच गई हूं। मुझे यहां से लिवा ले जाइए। बताते हैं कि जिस लड़के गोलू का तिलक था उसी ने अपने मामा के लड़के प्रांशु शुक्ला को लिवाने के लिए मोटरसाइकिल से ताला भेज दिया। प्रांशु शुक्ला रिश्तेदार महिला को अपनी मोटरसाइकिल में बैठा कर खानपुर आ रहा था।अभी वह मंदिर और खानपुर के मध्य भारत की चक्की से डेढ़ सौ मीटर आगे पहुंचा ही था कि दो मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात लुटेरों ने मोटरसाइकिल के आगे एक मोटरसाइकिल खड़ी कर दी। और एक व्यक्ति रिवाल्वर लेकर खड़ा हो गया। तथा दूसरी मोटरसाइकिल से एक व्यक्ति उतर कर सोने की चैन एक मंगलसूत्र बड़ा तथा एक मंगलसूत्र छोटा और कान की एक झुमकी असलहा दिखाकर लूट ली। लुटेरों द्वारा इस तरह की घटना को देखकर प्रांशु शुक्ला के हाथ पैर कांपने लगे। और लुटेरे लूट की घटना को अंजाम देकर ताला रायबरेली की तरफ फरार हो गए।लूटेरों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिए जाने से लोगों में दहशत फैल गई। एक थाना क्षेत्र में एक ही दिन में दिनदहाड़े दो-दो लूट की घटनाओं को लुटेरों द्वारा अंजाम दिए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। और मौरावां पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े होने लगे हैं।दो लूट की घटनाओं की खबर पाकर एसपी दिनेश त्रिपाठी भी देर सांय घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया और मातहतों को जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया

रिपोर्ट मो० अहमद चुनई

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!