खबर दृष्टिकोण मनीष ठकुराई
दुदही /कुशीनगर । थाना विशुनपुरा पुलिस ने बुधवार को अपहरण की घटना का पर्दाफाश करते हुए महन्थ शिवानन्द हास्पिटल के आगे बैकुण्ठपुर कोठी की तरफ जाने वाले तिराहे के पास से साक्ष्य मिटाने एंव आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण के मुकदमें में सम्मिलित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। बैकुण्ठपुर कोठी निवासी अजय शर्मा पुत्र रामनाथ शर्मा व रामनाथ शर्मा पुत्र भेखरी शर्मा अपने घर के एक युवती के गायब होने की सूचना दी जिसके तहत थाना विशुनपुरा पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था लेकिन लेकिन पूरे गेम का मास्टरमाइंड खुद शिकायतकर्ता निकले।
क्या है पूरी घटना का विवरण?
दिनांक 12/04/2024 को रामनाथ शर्मा ने थाना विशुनपुरा पर एक प्रार्थना पत्र अपनी बहू के गायब होने के संबंध में दिया था, पुलिस द्वारा तत्काल घटना को संज्ञान में लेकर रामनाथ शर्मा की तहरीर बनाम अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था और तहरीर के आधार पर उक्त की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा था कि दिनांक 14/04/2024 को एक लाश बोरे में भरकर नारायणी नदी में ग्राम लक्ष्मीपुर डीही क्षेत्र से बरामद हुई। बरामद शव की पहचान रामानन्द शर्मा (मृतका के पिता) निवासी डीही मुसहरी थाना धनही जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार के रुप में हुई। मृतका के पिता ने बताया कि यह हमारी लड़की ही है जिसको राजा शर्मा ने भगा कर लाया था। मृतका के पिता रामानन्द शर्मा की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में अग्रिम धारा की वृद्धि कर विवेचना की गयी तो यह मामला प्रकाश में आया कि रामनाथ शर्मा के बड़े लड़के की शादी रामानन्द शर्मा के लड़की से हुई है। रामनाथ शर्मा का छोटा लड़का राजा शर्मा अपने रिश्तेदार रामानन्द शर्मा के यहां आता-जाता था। वही से रामानन्द शर्मा की छोटी लड़की ममता को बहला फुसलाकर अपने घर लाया और दिसम्बर माह से ही अपने घर पर रखा था तथा वह बाहर कमाने चला गया। पारिवारिक कलह से मृतका पत्नी राजा शर्मा ने दिनांक 8/9-04-2024 की रात में आत्महत्या कर ली और परिवार के लोग जब सुबह जगे तो देखे की ममता की मृत्यु हो गयी है, तो अपने को बचाने के लिये मृतका के शव को प्लास्टिक के बोरे में भरकर मोटर साइकिल से लादकर अजय शर्मा व रामनाथ शर्मा ने नारायणी नदी के खुरहुडिया घाट थाना क्षेत्र बरवापट्टी में गहरे पानी में डाल दिया तथा अपने को बचाने के लिये झुठा मुकदमा पंजीकृत करा दिये थे।
प्र0नि0 रामसहाय चौहान ने बताया कि इस घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में सम्मिलित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना से संबंधित एक मोटर साइकिल वाहन सं0 यूपी 57 बीए 2901 बरामद की गई। गिरफ्तारी वह बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही गई।