Breaking News

प्राथमिक स्कूल में छुट्टी के बाद क्लास‌ रुम में छात्रा को बंद कर घर चले गये शिक्षक

लापरवाही..

(सोशल मीडिया पर छात्रा के कमरे‌ में‌ बंद होने का वीडियों वायरल होने पर बीएसए ने प्रधानाध्यापिका को किया निलंबित,एबीएसए को दिये जांच के निर्देश

मोहनलालगंज।मोहनलालगंज क्षेत्र के सिसेंडी गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुद्ववार को शिक्षक की लापरवाही नजर आई.लापरवाह शिक्षक छुट्टी के बाद स्कूल के कमरे में सोती हुई एक छात्रा को बंद कर चले गये.जब छात्रा नींद से जागी तो वह अपने आपको कमरे में बंद देख रोने लगी.स्कूल के करीब से गुजर रहे सजग ग्रामीण ने छात्रा को स्कूल के अंदर बंद व रोता देखा तो प्रधान प्रतिनिधि समेत परिजनो को सूचना दी।जिसके बाद प्रधान प्रतिनिधि ने शिक्षामित्र को मौके पर बुलाकर चाभी से ताला खुलवाकर अंदर बंद छात्रा को बाहर निकला।इस दौरान करीब एक घंटे तक छात्रा स्कूल के अंदर बंद रही।सोशल मीडिया पर पूरे मामले का वीडियों वायरल हुया तो बीएसए ने प्रथम दृष्टया जांच में प्रधानाध्यापक को दोषी मनाते हुये निलंबित करने के साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दियें।

मोहनलालगंज विकासखंड के सिसेंडी गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षको की लापरवाही से कक्षा-1 की छात्रा महक एक घंटे तक विद्यालय के कक्ष में बंद रही.दरअसल महक को पढ़ाई करते समय क्लास में नींद आ गई.दोपहर दो बजे विद्यालय की छुट्टी कर दी गई. छुट्टी के बाद सभी छात्र विद्यालय से चले गए लेकिन किसी का ध्यान महक की ओर नही गया. जल्दबाजी में स्कूल की शिक्षकों ने भी महक को नही देखा. वह विद्यालय के सभी कमरों में ताला लगाकर चले गए.

करीब एक घंटे बाद महक की आंख खुली तो वह अपने आप को कमरे में अकेला देख घबरा गई. छात्रा ने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन बाहर से बंद होने के कारण वह नही खुला. डर की वजह से छात्रा कमरे की खिड़की के पास आकर जोर जोर से रोने लगी. विद्यालय के करीब से गुजर रहे ग्रामीण राजू मिश्रा को छात्रा के रोने की आवाज सुनाई दी.जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे छात्रा को बंद कमरे में रोता देखा.जिसके बाद आनन फानन ग्रामीण राजू मिश्रा ने प्रधान प्रतिनिधि राजू जायसवाल को सूचना दी तो उन्होने शिक्षामित्र प्रवीण तिवारी को फोन कर स्कूल की चाभी लेकर मौके बुलवाकर कक्ष का ताला खोलकर छात्रा को बाहर निकाला। जानकारी पर छात्रा के परिजन भी मौके पर पहुंच गए.कमरे से बाहर निकलकर छात्रा अपने पिता रिकूं व मां नीतू से लिपटकर बिलख पड़ी।पूरे मामले का सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल होने पर बीएसए अरुण कुमार ने स्कूल की प्रधानाध्यापिका प्रमिला अवस्थी को निलंबित करने के साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी को जांच कर रिपोट तलब की हैं।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!