
फोटो पिता की
राजधानी लखनऊ में नहीं थम रहा दबंगों का अत्याचार
संवाददाता आनंद पांडेय
राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ककौली गांव के निवासी मोहम्मद अहमद जोकि कपड़े की फेरी करते हैं 4 तारीख की रात 9:00 बजे मोहम्मद अहमद का बेटा मोहम्मद ताहिर कपड़े की फेरी करके घर वापस लौट रहा था तभी गांव में रहने वाले पीयूष चिम्मी सतीश और नीरज ने मिलकर ताहिर से पैसे छीने और उस पर चाकुओं से कई वार किए जिससे वह लहूलुहान होकर बेहोश होकर गिर गया आसपास के लोगों ने जब विरोध किया तो चारों अपराधी भाग निकले।
ताहिर के पिताजी मोहम्मद अहमद ने मड़ियांव थाना जाकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें उपरोक्त अपराधियों पर 324,308, 506 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया उसके बावजूद भी मड़ियाओं पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है किसी भी तरीके की कार्यवाही को आगे नहीं बढ़ाया गया।
कल दिनांक 12 जुलाई 2022 को जब ताहिर के पिताजी मोहम्मद अहमद अपने घर वापस लौट रहे थे तभी उपरोक्त चारों अपराधियों ने मिलकर उनका रास्ता रोका और उन्हें जान से मारने की धमकी दी और और साथ ही यह भी कहा कि अगर हमारे पास असलाह होता तो तुम्हें हम अभी गोली मार देते और तुम्हें अब हम इस गांव में नहीं रहने देंगे।
ताहिर का पूरा परिवार सदमे में है घर के बूढ़े बच्चों ने बाहर निकलना बंद कर दिया है आखिर मड़ियाओं पुलिस अपनी आंखों पर क्यों पट्टी बांधे हुए हैं या फिर किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं । मोहम्मद अहमद और उनका बेटा मोहम्मद ताहिर जैसे तैसे परिवार की जीविका चला रहे हैं दबंगों के अत्याचार से मोहम्मद अहमद के परिवार को दो वक्त की रोटी खाना मुश्किल हो रहा है।
