खबर दृष्टिकोण:अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी।
किसानों के खेतों में बिना किसी सूचना के नम्बर लिखी दो फिट ऊंची लाल व नीली रंग की खूंटियां किसानों को चिंता में डाल रखा है,गांवों के किनारे से बनी एक लाइन सी प्रतीत होने वाले यह निशान खानपुर, सकेथू, टेड़वा, सेमरई,शेरपुर, कोरैया, कंधरापुर होते हुए पूरब से पश्चिम को जाती हुई दिखती है।ये खूंटियां एक लाइन में हैं इनकी आपस में दूरी करीब पांच-छः मीटर है,इनके पास चूने का गोला भी बनाया है।किसानों ने अपने खेतों में लगी इन खूटियों को देखकर बेचैन होकर अधिकारियों से जानकारी लेनी चाहीं, प्रशासनिक अधिकारियों को भी इसकी कोई जानकारी नहीं है।वहीं किसानों में बिना किसी जानकारी के खूंटी लगाने से नाराजगी है, और तरह-तरह की चर्चा होरही है।किसानों में किसान नेता अंजनी कुमार दीक्षित,रितेश मिश्र,अनिरुद्ध मिश्र, राजीव मिश्र,महेन्द्र बाजपेई, विजय तिवारी,अच्युतम मिश्र, आदर्श कुमार सहित कई किसान मौजूद रहे।
