तस्कर के कब्जे से 765 पेटी अवैध शराब संग ट्रक
बरामद |
खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ | उत्तर प्रदेश एसटीएफ टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार सुबह कानपुर फतेहपुर पर राजमार्ग से हरियाणा पंजाब से यूपी के रास्ते बिहार मध्य प्रदेश आलू के बोरियो में छिपाकर तस्करी के लिए ले जाई जा रही शराब के खेप को पकड़ा गया है | एक तस्कर मौके से गिरफ्तार किया गया है जिसके खिलाफ कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |
पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ शैलेश प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुरुवार सुबह एक ट्रक में लदी करीब डेढ़ आलूओ की बोरी में तस्करी के लिए ले जाई जा रही प्रतिबंधित हरियाणा मेड अंग्रेजी शराब कानपुर-फतेहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग जहीर हीरो होण्डा वर्कशाप के सामने नरवल मोड़, थाना क्षेत्र महराजपुर में पकड़ा गया है | ट्रक से करीब 765 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है | मौके से पुलिस टीम को तस्कर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार किया गया है | ट्रक को कब्जे में लेकर तस्कर के खिलाफ महराजगंज थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है | टीम की पूछताछ में तस्कर ने अपना परिचय उदयभान पुत्र बचन सिंह, निवासी ग्राम सारंगपुर, जनपद अम्बाला, हरियाणा के रूप में दिया है जो ट्रक का चालक है।
