ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
उन्नाव सफीपुर कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी पुलिस ड्राइवर को भ्रष्टाचार निवारण टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। बचत की लकड़ी कटवाने के एवज में घुस की मांग की थी। जिसकी शिकायत भ्रष्टाचार निवारण टीम को मिलने पर आज रिश्वत लेने गए आरक्षी को रंगे हाथ पकड़ लिया। रिश्वतखोर पुलिस आरक्षी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सफीपुर कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी वीरेंद्र सिंह यादव को आज भ्रष्टाचार निवारण टीम ने रिश्वत लेते समय उन्नाव बांगरमऊ रोड पर तिवारी मिष्ठान भंडार के पास रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।टीम के अगुवाई कर रहे अरुणेश गुप्ता ने बताया ₹5000 लकड़ी कटवाने की एवज में युवक से मांगे थे जिसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम को मिली थी आज विशेष अभियान चला कर पहले से ही तैनात करप्शन टीम के लोगों ने गिरफ्तार किया। कोतवाली पुलिस गाड़ी चालक वीरेंद्र यादव पर माखी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। सोनू पुत्र हरी लाल निवासी परियर की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया वहीं एंटी करप्शन टीम द्वारा भी इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है।