खबर दृष्टिकोण लखनऊ।
संवाददाता सुनील मणि नगरम।
नगराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत मितौली ग्राम पंचायत में पिछले माह किसान के बैल खोलकर गांव के बाहर बाग में काट डाले थे। जिसमें एक आरोपी पकड़ा गया था ।और तीन आरोपी फरार थे। नगराम थाने में किसान की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। आज नगराम पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान लगाया ।जिसमें दो शातिर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गये । पहला अपराधी आदेश पुत्र हेमराज उम्र 22 वर्ष निवासी पस्तरा थाना गोसाईगंज का रहने वाला है दूसरा अभियुक्त प्रमोद पुत्र राममिलन उम्र 24 वर्ष निवासी पस्तरा का ही रहने वाला है ।नगराम पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा। और शेष बचे अभियुक्त अब्दुल्ला पुत्र अज्ञात निवासी राजा बाजार थाना चौक जनपद लखनऊ की तलाश की जा रही है
