खबर दृष्टिकोण लखनऊ | हुसैनगंज पुलिस ने कंपनी से फर्जी रशीद स्टाम्प द्वारा लाखो रूपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लेने के मामले में फरार चल रहे 15 हजार रुपया इनामिया को गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है |
हुसैनगंज थाना प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सर्विलांस सेल मध्य की सहयोग से मुखबिर की सूचना पर जेएसवी हुन्डई शोरूम इन्जीनियरिंग चौराहा लखनऊ के पास से दर्ज मुकदमे में फरार 15 हजार रूपये इनामिया को गिरफ्तार किया गया है | वांछित ने मेसर्स एसएएस आटोमोटिव्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी का अनाधिकृत रूप से कम्पनी की जाली रसीदे, जाली स्टाम्प, जाली कोटेशन व इनवाइस के सारे दस्ताबेज कूट रचित तरीके से तैयार कर कम्पनी के ग्राहको से धोखाधड़ी करके कुल रकम पांच लाख 56 हजार रूपये अपने खाते में जमा करा लेने के आरोप में कंपनी द्वारा रवि मिश्रा उर्फ रवि प्रकाश मिश्रा पुत्र शशि कुमार मिश्रा निवासी हालपता 569/223ए स्नेहनगर आलमबाग लखनऊ मूल पता ग्राम खिजराबाद पोस्ट बखारीपुर तहसील व थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर फरार चल रहा था। जिसके ऊपर 15 हजार रूपये का इनाम भी घोषित था | गिरफ्त में आये आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है |
