मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के इन्द्रजीतखेड़ा गांव निवासी सोनी ने बताया बीते रविवार की रात उसका पति वीरेन्द्र निवासी सभाखेड़ा थाना पीजीआई अपने दो अज्ञात साथियों के साथ उसके मायके स्थित घर आ धमका ओर पिता समेत उसकी बुरी तरह पिटाई करने लगा,चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़े तो आरोपी पति जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकला।पीड़िता ने बताया 9सितम्बर को भी पति ने धारदार हथियार से हाथ की नस काटकर जान से मारने का प्रयास किया था,जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे माता पिता ने गम्भीर हालत में मौके से निजी अस्पताल ले जाकर इलाज कराया था,तब जाकर जान बच सकी थी।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति समेत दो अज्ञात साथियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।
