हमलावरों के कब्जे से पुलिस टीम को दो अवैध देशी तमंचा,जिन्दा कारतूस एक अवैध देशी पिस्टल एवं जिन्दा कारतूस बरामद |
(अमित कुमार श्रीवास्तव)
खबर दृष्टिकोण सरोजनीनगर| बिजनौर थाना क्षेत्र में बीते आठ सितम्बर को मुकदमे में सेटलमेंट करने पहुंचे हमलावरों ने पुरानी रंजिश के चलते समझौते के दौरान हत्या के इरादे से अपने दुश्मनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर लहूलुहान कर फरार हो गए थे इस घटना से हडकंप मच गया था पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा घायल की शिकायत पर तीन नामजद दो अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी | इस मामले में एक नामजद आरोपी को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है | नामजद आरोपी प्रापर्टी डीलर समेत दो अज्ञात को पुलिस टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार इस घटना का खुलासा किया है | हमलावरों के पास से पुलिस टीम को दो अवैध देशी तमंचा,जिन्दा कारतूस एक अवैध देशी पिस्टल एवं जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है |
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी विनीत जयसवाल ने इस गोलीकांड का खुलासा करते हुए बताया कि बिजनौर थाना क्षेत्र के मुलाही खेड़ा नटकुर में पुरानी रंजिश को लेकर बीते 8 सितम्बर की शाम हमलावरों सुमित यादव ने अपने साथियों संग मनोज कुमार यादव पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी न्यू नटकुर थाना बिजनौर के मकान पर कुंदन सिंह यादव पुत्र रामभरोसे निवासी अनूपखेड़ा माती थाना बिजनौर एवं मनोज कुमार यादव को जान से मारने की नियत कई राउंड फायरिंग किये थे इस फायरिंग में कुंदन व मनोज गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे हमलावर मौके से फरार हो गए थे | कुंदन की शिकायत पर सुमित यादव पुत्र भगवानदीन निवासी लालबाग थाना दुबग्गा,विनोद यादव पुत्र प्रभु निवासी सरवन नगर थाना बिजनौर, विश्वम्भर दयाल यादव पुत्र स्व महावीर निवासी ग्राम बलवन्त खेड़ा माती थाना बिजनौर लखनऊ एवं दो अज्ञात साथियों के खिलाफ जानलेवा हमला एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश में पुलिस टीमे लगाईं गई थी जिसमे विश्वम्भर को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चूका था अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी के टीमे दबिश दे रही थी वहीँ पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को मोहान आगरा एक्सप्रेस वे अंडरपास के नीचे से हमले में शामिल प्रापर्टी डीलर सुमित यादव समेत उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से पुलिस टीम को दो अवैध देशी तमंचा,जिन्दा कारतूस एक अवैध देशी पिस्टल एवं जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है | गिरफ्त में आये दोनों युवको ने अपना परिचय कपिल यादव पुत्र अमर सिंह यादव निवासी लालनगर हरदोइया थाना काकोरी एवं रमेश कश्यप पुत्र उमाशंकर निवासी आजाद नगर चिल्लावां थाना सरोजनीनगर बताया है | गिरफ्त में आये तीनो हमलावरों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में आर्म्स एक्ट धारा की बढ़ोत्तरी कर जेल भेज अन्य फरार चल रहे हमलावर आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमे दबिश दे रही है |