गैस सिलेण्डर प्रदान करने पंजीयन होगा।
संवाददाता हरीश भारती।
पचोर म.प्र(खबर दृष्टिकोण)। जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार खाघ नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उज्जव योजना (पीएमयूवाय) के एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ता एवं गैर (पीएमयूवाय) श्रेणी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (एमएमएलबीवाय) के अंतर्गत ऐसी पंजीकृत लाडली बहना जिनके स्वयं के नाम से गैस कनेक्शन है, उनको राशि 450 रूपये में गैस सिलेण्डर रिफिल प्रदाय की जानी है। योजना का लाभ लेने हेतु लाडली बहनों को पंजीयन कार्य उन सभी केन्द्रों पर किया जाएगा जहां कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना पंजीयन किया जाता है, पंजीयन के लिए गैस कनेक्शन कंज्यूमर नंबर एवं एलपीजी कनेक्शन आईडी एवं मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का पंजीयन आईडी आदि की जानकारी दस्तावेज संलग्न कर योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।