Breaking News

अंक सुधार बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन, 

 

निष्पक्ष शांतिपूर्ण तरीके से कराये सम्पन्न: डीएम

 

 

रायबरेली – जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने एनआईसी सभागार में अंक सुधार बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन एवं सफल संचालन हेतु माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने वी.सी. के माध्यम से दिशा निर्देश दिये दिये गये। इसी क्रम मे जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने डीआईओएस सहित अन्य अधिकारियों को परीक्षा को सकुशल, निष्पक्ष, निर्भीक एवं नकलविहीन व शांतिपूर्ण सफल बनाने के लिए निर्देश दिये। ज्ञातत्व है कि हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के इच्छुक परीक्षार्थियों की परीक्षा 18 सितम्बर से प्रारम्भ होकर 6 अक्टूबर 2021 तक सम्पन्न होगी। परीक्षा की टाइम मॉनिटरिंग के लिए राजकीय बालिका इण्टर कालेज को कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। राजकीय हाईस्कूल विरनावां के प्रधानाचार्य डाॅ0 रजनीश प्रकाश तिवारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने डीआईओएस व एसडीएम सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को अंक सुधार परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये।इस मौके पर विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा नेहा प्रकाश, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, एडीएम ई अमित कुमार, एडीआईओं इंजेश सिंह, डीआईओएस आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!