(जच्चा व बच्चा मौत मामले में स्वास्थ विभाग के द्वारा दी गयी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराने पर अड़े भाकियू नेता,सीएमओ व एसीपी के आश्वासन के बाद माने)
मोहनलालगंज।नगराम के समेसी कस्बे में स्वास्थ विभाग की लापरवाही से बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे केयर पाली क्लीनिक अस्पताल में इलाज में लापरवाही के चलते जच्चा व बच्चा की बीते सोमवार को हुयी मौत मामले में संचालक पर कार्यवाही के लिये सीएचसी अधीक्षक द्वारा दी गयी तहरीर पर मुकदमा ना दर्ज करने से नाराज भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष राजेश रावत के नेतृत्व में सैकड़ो किसानो ने मगंलवार को नगराम थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया।इस दौरान धरने पर बैठे किसान नेता व कार्यकर्ताओ को पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन वो त्वरित मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही पर अड़े गये।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसीपी नितिन सिहं ने भाकियू जिलाध्यक्ष राजेश रावत समेत कार्यकर्ताओ से वार्ता करते हुये कहा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अस्पताल को सील करने के साथ ही मृतका के पति राजेन्द्र द्वारा दी गयी तहरीर पर बीते सोमवार की देर शाम ही अस्पताल संचालक डा०एमडी हुसैन व उनकी पत्नी, सतगुरू प्रसाद, डा०प्रिंस के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।स्वास्थ विभाग की तरफ से दी गयी तहरीर पर मुकदमा तभी दर्ज होगा जब अधीक्षक जांच कर सीएमओ को कार्यवाही के लिये रिपोट भेजेगे।एसीपी ने धरने पर बैठे किसान नेताओ से सीएमओ की फोन पर बात करायी तो उन्होने जांच के बाद अस्पताल पर कार्यवाही का आश्वसन दिया,तब जाकर नाराज किसान नेता व कार्यकर्ता शांत हुये ओर करीब छ:घंटे से चल रहा प्रदर्शन समाप्त किया।ज्ञात हो गोसाईगंज के भट्ठी बरकतनगर निवासी राजेन्द्र ने अपनी गर्भवती पत्नी रेनू की डिलवरी कराने के लिये समेसी में स्थित केयर पाली क्लीनिक में बीते रविवार को भर्ती कराया था,जहां सोमवार को ओटी में ले जाने पर कई घंटे तक डिलवरी ना होने रेनू की अचानक से तबीयत बिगड़ गयी जिसके बाद डाक्टर ने उसे रेफर कर दिया था ओर लखनऊ ले जाते समय जच्चा व बच्चे की मौत हो गयी थी,जिसके बाद परिजनो व ग्रामीणो ने जमकर हगांमा किया था।
