खबर दृष्टिकोण आलमबाग | कृष्णा नगर थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने बुधवार को थाना क्षेत्र में चेकिंग दौरान एक थैले में दो किलो अवैध गांजा संग एक कैरियर को गिरफ्तार किया है | जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में कार्यवाई कर जेल भेज दिया है |
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ विक्री के रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान उपनिरीक्षक जितेंद्र दुबे अपने टीम संग बाराबिरवा के अजंता टॉवर के पास चेकिंग अभियान चला रहा था इसी दौरान दो युवक एक थैला लिए पुलिस को संदिग्ध दिखाई पड़े जिन्हे रोक तलाशी लिया गया तो थैले में करीब दो किलो अवैध गांजा पुलिस को मिला जिसपर पुलिस की पूछताछ में युवको ने अपना परिचय अन्नू जायसवाल पुत्र स्व0 चुन्नू जायसवाल ग्राम नगल अन्ति थाना घिरोर जनपद मैनपुरी हाल पता ग्वालटोली थाना ग्वालटोली जनपद कानपुर नगर एवं सोनू कुमार यादव पुत्र राम चन्द्र यादव निवासी मुजाहिदा खास थाना पडरौना जनपद कुशीनगर के रूप में दिया है | गिरफ्त में दोनों युवको के खिलाफ बरामदगी आधार पर एनडीपीएस एक्ट की धारा में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |
