ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के अमेठी मंडल के बस्तियां शक्ति केंद्र में आयोजित नुक्कड़ सभा में दर्जनों सपा और बसपा नेता मोदी जी की नीतियों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुये जिसमें हनुमान यादव प्रदीप यादव , डाटा प्रसाद , उदल रावत ,किशोर गौतम , जागेश्वर,अन्ना अपने समर्थकों के साथ सपा व बसपा पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। अमेठी मंडल के महुराकला शक्ति केंद्र में आयोजित नुक्कड़ सभा में सेक्टर संयोजक सूरज चौहान के नेतृत्व में बबलू गौतम, शिवमंगल गौतम, देवेंद्र गौतम , शिवम गौतम,सुरेंद्र गौतम, लक्ष्मण गौतम ,ओंकार गौतम, रामू गौतम, सोनू गौतम,विशाल गौतम समेत अन्य मंडलो की नुक्कड़ सभाओ में सपा व बसपा समेत अन्य पार्टियो को छोड़कर सैकड़ो लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।सपा और बसपा छोड़कर भाजपा में सम्मिलित होने वाले सभी लोगों का केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने भाजपा पार्टी का पटका व माला पहनकर स्वागत किया गया।