Breaking News

 

सपा सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई का सच

खबर दृष्टिकोण संवाद

जौनपुर। भारतीय टीम के युवा उभरते सितारे रिंकू सिंह और सपा से मछली शहर सांसद युवा नेत्री प्रिया सरोज की सगाई की खबरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस मामले को प्रिया सरोज के पिता केराकत विधायक तूफानी सरोज ने अफवाह बताया है। सांसद प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज का कहना है कि बड़े दामाद के पास रिश्ते की बात आई थी लेकिन अभी सगाई जैसा कोई मामला नहीं है। फिलहाल यह खबर तेजी से सभी मीडिया प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव में प्रिया सरोज को समाजवादी पार्टी की तरफ से मछली शहर से कैंडिडेट बनाया गया था और उन्होंने भाजपा के मौजूदा सांसद बीपी सरोज को हराकर जीत हासिल की थी। प्रिया सरोज एमटी यूनिवर्सिटी दिल्ली से लॉ करने के बाद सुप्रीमकोर्ट में अपनी प्रैक्टिस भी कर रही थी और इस दौरान वह समाजवादी पार्टी से लोकसभा सांसद भी चुन गई। वहीं अगर हम रिंकू सिंह की बात करें वह भी एक उभरते भारतीय क्रिकेटर है पिछले कुछ वर्षों में क्रिकेट जगत में खूब नाम कमाया‌। रिंकू सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले T – 20 मुकाबले में में चुना गया है, जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से होने वाली है। वहीं सगाई वाले मामले में अभी दोनों तरफ से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!