Breaking News

शातिर जालसाज ने OLX पर विज्ञापन देख कर मोबाइल खरीदने आए और मोबाइल लेकर भागे

दो गिरफ्तार, 1 लाख 60 हज़ार कीमत का मोबाइल बरामद

लखनऊ। संवाददाता, लखनऊ कमिश्नरेट की गोमती नगर विस्तार पुलिस ने आज दो ऐसे शातिर जालसाजो को गिरफ्तार किया है जिन्होंने ओएलएक्स ऐप पर 1 लाख 60 हज़ार रुपए कीमत के मोबाइल के विज्ञापन को देखकर मोबाइल मालिक से संपर्क किया और मोबाइल के मालिक को बातों में उलझा कर कीमती मोबाइल लेकर भाग गए थे । मोबाइल के मालिक सनी की तहरीर पर गोमती नगर विस्तार थाने में दर्ज किए गए मुकदमे के आधार पर आज गोमती नगर विस्तार पुलिस ने देवगढ़ महाराजगंज अयोध्या के रहने वाले दिव्यांशु पटेल उर्फ शुभम उसके साथी ग्राम सांवडीह अयोध्या के रहने वाले आनंद यादव को गिरफ्तार कर सनी का मोबाइल फोन एक तमंचा कारतूस बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार सनी नाम के व्यक्ति के द्वारा अपना सैमसंग गैलेक्सी जेड थ्री मोबाइल बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला था जिसे देख कर दिव्यांशु पटेल के द्वारा सनी से संपर्क किया गया तो उन्होंने मोबाइल के ग्राहकों को सिटी मांटेसरी स्कूल के पास बुलाया था । मोबाइल खरीदने के लिए आए दिव्यांशु और आनंद ने सनी को बातों में उलझाया और उनका मोबाइल का डब्बा लेकर मौके से फरार हो गए थे । सनी के द्वारा ओएलएक्स एप पर डाले गए मोबाइल की कीमत 1 लाख 60 हज़ार रुपए बताई जा रही है। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए दिव्यांशु पटेल उर्फ शुभम के खिलाफ पहले से तीन मुकदमे दर्ज है पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गिरफ्तार किए गए दिव्यांशु पटेल और शुभम और आनंद यादव के खिलाफ और कितने मुकदमे दर्ज है और इनके गिरोह में और कितने लोग शामिल है और इनके द्वारा इस तरह की और कितनी वारदातों को अंजाम दिया गया है । ओएलएक्स ऐप पर विज्ञापन देख कर बिक्री किए जाने वाले सामान लेकर भागने का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इस तरह के मामले प्रकाश में आ चुके हैं।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

error: Content is protected !!