Breaking News

एलडीए के विशेष कैम्प में 18 शमन मानचित्र हुये स्वीकृत, 

 

भूखण्डों को समेकित करने तथा उप-विभाजन के आवेदन भी आये

 

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

 

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर दिनांक-01.09.2023 से दिनांक-15.09.2023 तक प्राधिकरण भवन में लगाया जा रहा है कैम्प

लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा जन सामान्य की सहूलियत के लिए आयोजित किये जा रहे विशेष शिविर में लोगों का काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। दिनांक-01.09.2023 से प्राधिकरण भवन में लगाये जा रहे इस कैम्प में अब तक कुल 173 लोगों द्वारा संपर्क किया गया है। इसमें से 47 लोगों द्वारा शमन मानचित्र के लिए आवेदन किया गया, जिनमें से 18 प्रकरण स्वीकृत भी किये जा चुके हैं।

सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक-01.09.2023 से 15.09.2023 तक प्राधिकरण भवन के भूतल स्थित कमेटी हाॅल में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें समस्त प्रकार के भवनों के शमन मानचित्रों के निस्तारण के साथ ही भूखण्डीय विकास के अंतर्गत एक से अधिक भूखण्डों को समेकित किये जाने से सम्बंधित आवेदनों पर भी कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत एवं नियोजित योजनाओं में स्थित आवासीय एवं अनावासीय भूखण्डों के उप-विभाजन से सम्बंधित प्रार्थना पत्रों पर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस कैम्प में अनियोजितध्बिना स्वीकृत तलपट मानचित्र क्षेत्र में आवासीय प्रयोजन के लिए 09 मीटर तथा व्यवसायिक प्रयोजन के लिए 12 मीटर व उससे अधिक चैड़ाई वाले मार्ग पर प्रस्तावितध्शमन मानचित्रों के प्रार्थना पत्रों पर भी नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

मानचित्र सेल के अधिशासी अभियंता संजय जिंदल ने बताया कि अभी तक 173 लोगों द्वारा कैम्प में आकर सम्बंधित प्रकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी है। इसमें से 47 लोगों ने शमन मानचित्र के लिए आवेदन किया है, जिनमें से 18 प्रकरण स्वीकृत किये गये हैं, जबकि शेष प्रकरणों में कार्यवाही प्रचलित है। इसके अतिरिक्त 03 लोगों ने भूखण्ड के उप-विभाजन के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया है, जबकि एक व्यक्ति द्वारा भूखण्डों को समेकित किये जाने के लिए आवेदन किया गया है। उन्होंने बताया कि यह विशेष शिविर दिनांक-15.09.2023 तक लगाया जाएगा, जिसमें समस्त सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी एक ही पटल पर उपस्थित होकर जन सामान्य के प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित कराएंगे।

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!