विवाहिता का अस्पताल में भर्ती कर चल रहा है इलाज
विवाहिता की शिकायत पर पति समेत ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज |
खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आशियाना क्षेत्र में दहेज़ लोभी पति समेत ससुरालीजनों ने अपनी बहु को पिट पिट कर अधमरा कर दिया जिससे विवाहिता की हालत बिगड़ने लगी | विवाहिता ने स्थानीय थाने पहुँच पुलिस से मदद की गुहार लगाईं है | पीड़िता की हालत देख पुलिस ने पीड़िता को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती करा मायके वालो को सूचना दे पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई कर लिया है |
आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर आई मकान संख्या 1294 में रहने वाली पीड़िता गायत्री पत्नी अवनीष राज सिंह के मुताबिक उनकी शादी वर्ष 2018 में हिन्दू रिति रिवाज के अनुसार दान दहेज़ के साथ हुआ था | जब से शादी हुयी है तब से ही पति व सास फूलन देवी व ससुर बिशम्भर दयाल व ननद मिनाक्षी अक्सर यह कह कर ताना देते हैं कि तुम अपने घर से कम दहेज लेकर आई आयी हो तुमको हम लोग यहाँ रहने नही देंगे । पीड़िता के मुताबिक वैवाहिक रिश्ते में उसे एक डेढ़ साल का बेटा भी है तथा मुझे मेरे पति व ससुराल वालो कुछ खर्च के पैसे भी नही देते हैं। तथा मुझे आये दिन प्रताड़ित करते रहते है। बीते 6 सितम्बर की रात्रि समय पति ने अपनी पत्नी को इतना ज्यादा मारा कि पीड़िता मौके बेहोश हो गयी इस दौरान सास ससुर व ननद भी उनका साथ दे रहे थे तथा मुझे गंदी गंदी गालियां व जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी और कहा जा रहा था कि तुम्हे जहां जाना है जाओ तुम हमारा लोगो का कुछ बिगाड नही पाओगी | जब पीड़िता होश मे आयी तो आशियाना थाने पर पहुँच पति समेत अपने ससुरालीजनों के खिलाफ शिकायत की | पीड़िता की हालत देख पुलिस ने पीड़िता को इलाज के लोकबंधु अस्पताल भेजा और पीड़िता के मायके वालो को सूचना दी | वहीं अस्पताल में पीड़िता की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने विवाहिता को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है | स्थानीय पुलिस विवाहिता के पति समेत सास ससुर व ननद के खिलाफ घरेलु हिंसा मारपीट दहेज़ प्रथा एवं जानलेवा हमले के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
