खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आशियाना थाना क्षेत्र में घूम रहे बेख़ौफ़ वाहन चोरो ने दो दिन पूर्व अर्धरात्रि समय एक बैंक शाखा के सामने खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार चोरी कर फरार हो गए | सुबह समय अपने स्थान से गाड़ी गायब देख वाहन स्वामी ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दे स्थानीय थाने पर शिकायत की है |
आशियाना थाना क्षेत्र के बंगला बाजार भदरुख निवासी अजय सिंह के मुताबिक बीते 4 सितम्बर की रात उन्होंने अपनी स्विफ्ट डिजायर कार पीएनबी बैंक शाखा के सामने पार्क कर अपने घर चले गए थे | सुबह करीब 6:00 बजे अपनी गाड़ी के पास आये तो गाड़ी अपने स्थान से गायब थी जिसे आसपास तलाशा लेकिन नहीं मिली जिसपर उन्होंने कंट्रोल नंबर पर दी स्थानीय थाने पर पहुँच अज्ञात चोरो के खिलाफ लिखित शिकायत की है पुलिस ने पीड़ित वाहन स्वामी की शिकायत पर चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है वहीं पीड़ित की माने तो उनकी कार में जीपीएस लोकेशन लगा हुआ है | जिसका आखरी लोकेशन जनपद गोंडा में मिला था जिसके बाद से जीपीएस बंद कर दिया गया |
