रायबरेली – जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने दीपावली पर्व पर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गेट पर हेल्प डेस्क न पाए जाने पर चिकित्सा अधिकारियों को हेल्थ डेस्क स्थापित करने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड 2 व 3 में जाकर भर्ती व आए मरीजों से उनका कुशल क्षेम जाना और बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर को निर्देशित भी किया। उन्होंने आयुष्मान कार्ड, डॉक्टर और नर्स सभी मरीजों के बारे में संपूर्ण जानकारी ली और मरीजों के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों को निर्देशित भी किया गया। उन्होंने जिला अस्पताल में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता बनाए रखने के उचित दिशा निर्देश दिए।
