पुरवा-उन्नाव:- नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मुख्यालय पर . आयोजित एक कार्यक्रम में वृक्षारोपण कर शिक्षकों से शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने व नामांकन संख्या में वृद्धि करने के निर्देश दिए।
प्राप्त विवरण के अनुसार 22 अप्रैल शुक्रवार को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर एआरपी प्रदीप पाल द्वारा संचालित मिशन ग्रीन गोल्ड के तहत “वृक्ष लगाओ, जब भी स्कूल जाओ” की मुहिम के क्रम में नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी एवं नवागन्तुक बीईओ पंकज गुप्ता मैडम की गरिमामयी उपस्थिति में नगर क्षेत्र कार्यालय में एक वृक्ष रोपित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया और शिक्षकों ने उच्चाधिकारियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान अपने उद्बोधन में बीएसए ने शिक्षकों से कहा कि शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने में अपनी पूरी ऊर्जा लगाकर छात्रों को तैयार करें। छात्र ही हमारे भारत के भविष्य हैं। कार्यक्रम में जनपद के एसआरजी क्रमश: अखिलेश चंद्र शुक्ला, रचना सिंह, मुसर्रत फातिमा के साथ साथ एआरपी महेन्द्र पाल सिंह, प्रदीप पाल, नीरज कुमार पटेल, संतोष कुमार विश्वकर्मा, देवीशरण श्रीवास्तव, क्षितिज श्रीवास्तव, गणेश प्रसाद प्रजापति सहित समस्त एआरपी भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट मो० अहमद चुनई पुरवा उन्नाव
