Breaking News

तालाबों में महिलाओं ने विसर्जित कीं भुजरियां

 

 

रोहितसोनी उरई

खबर दृष्टिकोण

 

महेबा क्षेत्र के गाँव खल्ला मैं : बुंदेलखंड की लोक परंपराओं में शामिल भुजरिया विसर्जन का कार्यक्रम शुक्रवार को विधि विधान से पूरा किया गया। गाँव के घाटोयि बाबा तालाब पर महिलाओं ने भुजरियां सिरायीं व मेले में खरीददारी की। इसके साथ ही क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों व ग्राम प्रधान श्री राम पाल ने भी एक दूसरे को भुजरियां देकर त्योहार की बधाई दी।

शुक्रवार की शाम को घरों में बोई गईं भुजरियां लेकर महिलाएं व युवतियां घाठूयि बाबा तालाब पर पहुंचीं। जहां महिलाओं ने तालाब के पानी में भुजरियां विसर्जित कीं। इसके बाद कुछ भुजरियां लेकर महिलाएं व पुरुष घर पहुंचे और एक दूसरे को भुजरियां देकर आशीर्वाद लिया। तालाब परिसर में लगे मेले में खासी भीड़ थी जहां पर महिलाओं ने बच्चों खिलौने व अन्य सामान की खरीदारी की। मेला परिसर में ही ग्राम प्रधान ने पहुंचकर लोगों को भुजरियां देकर बधाई दी। लंबे अर्से से होता आ रहा है ये पर्व और नए युवाओं ने भी सभी को भुजरियां देकर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!