सांसद बोले मुख्यमंत्री बड़े ही दयालु हैं तीन दिन में मैं स्वयं मिलकर करूंगा आपकी बात।
पचोर (खबर दृष्टिकोण)। अपनी पांच सूत्रीय प्रमुख मांगों को लेकर लंबे समय से प्रदेश के सभी पटवारी हड़ताल पर चल रहे हैं। जहां हड़ताल के दौरान बस्ते जमा करते हुए राजगढ़ जिले के पटवारीयो ने मंगल भवन में अपना डेरा डाल रखा है। और वहीं पर नारेबाजी करते हुए प्रतिदिन हड़ताल को आगे बढ़ा रहे हैं। लेकिन लगातार उनकी बातों को अनदेखा किया जाने पर उन्होंने सोमवार को मंगल भवन से लेकर नगर के प्रमुख मार्गो में होते हुए डीजे के साथ पैदल चलकर एक बड़ी तिरंगा यात्रा निकाली,इसके बाद खिलचीपुर नाके पर स्थित भारत माता चौराहे पर पहुंचे जहां सभी पटवारी ने सामूहिक रूप से भारत माता को माला पहनाते हुए उनकी प्रतिमा को ज्ञापन अर्पित किया। इसके बाद तिरंगा यात्रा फिर से मंगल भवन पहुंची जहां उन्होंने राजगढ़ लोकसभा के सांसद रोडमल नागर, भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर को ज्ञापन की प्रतिलिपि सौंपी इस पर सांसद ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री बड़े ही दयालु प्रवृत्ति के हैं वह सभी की चिंता कर रहे हैं। मैं आपके ज्ञापन को लेकर पोस्ट के माध्यम से नहीं बल्कि 3 दिन के अंदर स्वयं मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आपकी जायज मांगों को पूरा करने का निवेदन करूंगा। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर के साथ ही प्रांतीय कार्य समिति सदस्य ममता रानोलिया, जिला अध्यक्ष मुकेश नागर, तहसील अध्यक्ष मोहन उलट, जिला सचिव मनोज शर्मा के साथ ही अन्य तहसीलों के अध्यक्ष व सभी पटवारी मौजूद रहे।
क्या है इनकी मांगे
मध्य प्रदेश पटवारी संघ शासन से मान्यता प्राप्त संघ के बैनर तले लंबे समय से हड़ताल पर बैठे हुए हैं। जिनकी पांच मांगे जिनमे वेतनमान, पदोन्नति, समयमान वेतन, भत्ते में बढ़ोतरी, आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता जैसे प्रमुख बिंदु शामिल है।
