खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र में एक किसान के खेत पर लगे 13 सरकारी पैनल चोरी हो गये किसान की शिकायत पर बिजनौर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है मामले की जॉच पड़ताल की जा रही है।
मूल रूप से बिजनौर थानार्न्तगत गढी मोहल्ले में रहने वाले नितेश कुमार के खेत पास के ही रहीमाबाद में है। नितेश के अनुसार 29 सिनवंबर 2024 को अपने खेत में सरकारी स्कीम की मदद से सोलर पैनल सिस्टम लगवाया थे बीते 22 मार्च को जब अपने खेत गये तो देखा की सोलर पैनल सहित कई अन्य सामान गायब मिले।
पीड़ित ने बिजनोर थाने में तहरीर दी जिस पर बिजनौर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर करते हुए चोरो की तलाश में जुट गयी है।