(पीड़ित की शिकायत पर आरोपी युवको पर कार्यवाही की बजाय मोहनलालगंज पुलिस ने टरकाया)
(सम्पूर्ण समाधान दिवस में मोहनलालगंज एसीपी से शिकायत कर पीड़ित मां ने की कार्यवाही की मांग)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने लिखित शिकायत करते बताया 31अगस्त को रक्षाबंधन पर उसका बेटा अपनी पत्नी को बाइक से तेलीबाग स्थित मायके छोड़कर अपनी फुफेरी बहन को साथ लेकर रात आठ बजे के करीब अपने घर वापस आ रहा था,तभी बाइक सवार संदीप निवासी तेलीबाग अपने अन्य तीन साथियों संग उसका पीछाकर करने लगा ,बेटा जैसे ही मोहनलालगंज के पुराने पावर हाउस से मऊ जान वाले मार्ग पर रेलवे क्रासिगं के पास पहुंचा तो दबंग युवको ने बेटे की बाइक को जबरन रोककर फुफेरी बहन से छेड़छाड़ करते हुये उसे बाइक से बुरी नियत से खिचनें लगे,इस दौरान उसने विरोध किया तो दबंगो ने लात घूसो से बुरी तरह पिटाई कर उसे मरणासन्न कर दिया।इस दौरान ग्रामीणो को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायल युवक को इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर गये।पीड़ित मां का आरोप है मोहनलालगंज पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की तो पुलिस ने मारपीट की घटना पीजीआई क्षेत्र में होने की बात कहकर बिना कार्यवाही टरका दिया,शनिवार को पीड़ित मां ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर एसीपी नितिन सिहं से शिकायत कर घटना मोहनलालगंज में होने की बात कहकर आरोपी युवको पर कार्यवाही की मांग की तो एसीपी ने मोहनलालगंज पुलिस को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दियें।पीड़ित मां ने बताया फुफेरी बहन के साथ छेड़छाड़ के विरोध बेटे के साथ हुयी मारपीट की घटना आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो में भी कैद हुयी है।पूरे मामले में इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़िता की शिकायत पर जांच की गयी लेकिन घटना व मारपीट पीजीआई के तेलीबाग में होना पाया गया था जिसके बाद पीजीआई पुलिस से शिकायत करने की बात कही गयी थी,फिर भी अगर परिजन अड़े है तो बताये गये घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चेक करायी जायेगी।वही जांच में युवक से ससुराल में मारपीट होने की बात सामने आयी है,उसके ससुरालीजनो को भी रविवार को बुलाया गया है।
