आशियाना पुलिस का गुड वर्क,
आलमबाग,
आशियाना पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर मकान दिखाने का झांसा देकर महिला से मोबाइल फोन लूटने वाले शातिर आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफ्त में आए शातिर के पास से लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद करने के बाद दर्ज मुकदमे में कार्रवाई करते हुए शातिर को जेल भेज दिया है।
आशियाना थाना प्रभारी दीपक पाण्डेय ने बताया कि बीते तीन दिन पूर्व बरिगवां निवासी शशीकला पुत्री सुरेश चन्द्र ने ओलेक्स ऐप पर मकान किराए पर लेने के लिए सर्च किया था। इस ऐप के द्वारा महिला का सम्पर्क आरोपी से हुआ था। जहां से आरोपी ने महिला को साथ में लेकर मकान दिखाने के लिए थाना क्षेत्र स्थित एक मकान दिखाने गया था। जहां से मौका पाकर महिला का मोबाइल फोन छीनकर शातिर फरार हो गया था। महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। वहीं गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के कथा वाचक पार्क के पास से आरोपी युवक को गिरफतार कर महिला का मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ में शातिर ने अपना परिचय विष्णु सिंह गौतम पुत्र बब्लू सिंह गौतम निवासी भाग नम्बर दो बेहसा थाना सरोजनीनगर के रूप में दिया है।। गिरफ्त में आए शातिर को दर्ज मुकदमे के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
