मोहनलालगंज।हापुड़ में अधिवक्ताओ की बेहरमी से पिटाई मामले में वकीलो का आक्रोश थमने का नाम नही ले रहा है,मोहनलालगंज में भी अधिवक्ता कार्य बहिष्कार कर अपना विरोध जता रहे है,शनिवार को वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश तिवारी ने दर्जनो वकीलो के साथ एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य से मिलकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौपते हुये अधिवक्ताओ के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किये जाने समेत हापुड़ के एसपी व डीएम को हटाये जाने की मांग भी की।वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश तिवारी ने अधिवक्ताओ के साथ हापुड़ में हुयी घटना की कड़े शब्दो में निंदा करते हुये कहा सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही समेत एसपी व डीएम को हटाये जाने की मांग की गयी है।