फ्लोअप….
(पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर व आरोपियों की धमकी से सहमें मजदूर पिता ने पीड़ित बेटी व परिवार संग छोड़ दिया था घर)
(पुलिस कमिश्नर से शिकायत पर मिला कार्यवाही का आश्वासन तो वापस घर लौटा परिवार,पुलिस ने कार्यवाही के लिये घर पहुंचकर दर्ज किये पीड़िता के बयान)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के मजदूर की नाबालिग बेटी को बीते रविवार को दो बाइक सवार तीन युवको ने घर छोड़ने का झांसा देकर बाजार से लौटते समय अगवा कर निगोहां क्षेत्र के एक टावर के पास सुनसान स्थान पर ले जाकर बंधक बनाकर गैगरेंप करने के फांसी के फंदे से लटकाकर हत्या का प्रयास किया था,विफल होने पर मरणासन्न हालत में नाबालिक को गांव के बाहर छोड़कर आरोपी फरार हो गये, होश में आने पर पीड़ित ने अपने मजदूर पिता व बहनो से आपबीती बताई तो उनके होश उड़ गये थे,जिसके बाद पुलिस से पीड़ित पिता ने पूरे मामले की शिकायत की तो दारोगा ने मनमाफिक तहरीर लेकर गैगरेंप व हत्या के प्रयास की घटना को छिपाने में ले गयी थी,पूरे मामले का सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल होने पर पुलिस ने पीड़ित पिता द्वारा दी गयी तहरीर पर मुकदमा लिखने का दावा करते हुये तीन युवको को हिरासत में लेने की बात कही थी ओर पीड़िता द्वारा 161बयान दर्ज कराने पर दर्ज मुकदमें में धाराये बढाकर कड़ी कार्यवाही की बात कही थी,वही आरोपियों के परिजनो की धमकी से डरी सहमे मजदूर ने बेटियों समेत अपना घर छोड़ने के साथ ही मोबाइल बंद कर दिया था।जिसके बाद पुलिस दो दिनो तक पीड़िता व उसके परिजनो की तलाश में जुटी रही लेकिन कुछ भी पता ना चलने पर बीते गुरूवार को पुलिस ने पीड़िता के बंद घर पर 161 बयान दर्ज कराने के लिये नोटिस चस्पा किया था।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़ित किशोरी के 161 के दिये गये बयान के आधार पर दर्ज मुकदमें में धाराओ की बढोत्तरी कर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
पुलिस कमिश्नर से पीड़ित बेटी संग मिला मजदूर पिता,कार्यवाही की मांग
पुलिस की कार्यशैली से आहत व आरोपियों की धमकियों परेशान मजदूर ने पीड़ित बेटी समेत अन्य बच्चो संग बीते बुद्ववार को अपना घर छोड़ दिया था,जिसके बाद से किसी का कुछ भी पता नही चल पा रहा था,मजदूर पिता ने बताया शुक्रवार को उसने अपनी पीड़ित बेटी संग पुलिस कमिश्नर एस बी शिरोडकर के कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत कर बेटी के साथ दरिदंगी करने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की।पुलिस कमिश्नर ने पीड़िता व पिता को आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुये थाने जाकर 161 का बयान दर्ज कराने की बात कही।पुलिस कमिश्नर के आश्वासन के बाद पीड़ित बेटी संग मजदूर पिता अपने बच्चो संग शुक्रवार की दोपहर घर लौटा जिसके बाद विवेचक ने महिला कास्टेबंल के बाद पीड़िता के घर पहुंचकर 161 का बयान दर्ज किया।