मोहनलालगंज।निगोहां के रामपुर गांव निवासी माया देवी ने बताया 16अगस्त को उनका बेटा अमरीश कुमार आधार कार्ड में पिन कोड सही कराने के लिये प्रधान सत्यप्रकाश के घर फार्म लेकर हस्ताक्षर व मोहर लगवाने गया तो प्रधान ने हस्ताक्षर करने से मना करते हुये फांड दिया ओर बेटे को जातिसूचक गालियां देने बेटे मे मना किया तो प्रधान ने मारपीट की कोशिश की।जिसके बाद प्रधान सत्यप्रकाश अपने साथियों पल्टू,सचिन उर्फ आशीष,शुभम के साथ उसके घर आ धमके ओर मुझे व पड़ोसी फूलमती,केशपति से गाली-गालौज करते हुये मारपीट पर उतारू हो गये ओर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से चले गये,जिसके बाद से उसका पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है।पूरे मामले की लिखित शिकायत घटना वाले ही दिन निगोहां पुलिस से की तो उन्होने जांच के बाद कार्यवाही की बात कहते हुये चलता कर दिया।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया शिकायत मिली है जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।
