भेज दिया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर
आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज
जवाहर भवन लखनऊ में ट्रेनिंग सेंटर का पता था
कानपुर, । जौनपुर के एक शातिर ने जूही के इंटर छात्र को सचिवालय में संविदा पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके 1.10 लाख रुपये हड़प लिए। यही नहीं आरोपित ने उसके घर ज्वाइनिंग लेटर भी भिजवाया, लेकिन जब छात्र बताए गए पते पर पहुंचा तो शातिर की हकीकत सामने आई। पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई।जूही बंबुरहिया निवासी सूर्यम गौतम इंटर का छात्र है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते वह नौकरी की तलाश कर रहा था। इसीबीच उसकी मुलाकात मूलरूप से जौनपुर में खुटहन पटैला के बनहरा गांव निवासी रामरूप मौर्या से हुई। उन्होंने बताया कि वह सचिवालय में चपरासी है, लेकिन उसके संपर्क कई अधिकारियों से अच्छे हैं। उसने नौकरी लगवाने की बात करते हुए 1.20 लाख रुपये रिश्वत मांगी। विश्वास में आकर छात्र ने स्वजन से बात करने के बाद रुपयों की व्यवस्था कर उसे रकम दे दी, लेकिन काफी समय बीतने के बाद जब उस पर दबाव बनाया। उसके कुछ दिन बाद उसने ज्वाइनिंग लेटर भिजवाया, जिसमें जवाहर भवन लखनऊ में ट्रेनिंग सेंटर का पता था। वहां जाने पर पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। मामले को लेकर जब रामरूप से रुपये मांगे तो 20 हजार रुपये वापस किए। बाकी रकम मांगने पर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। थाना प्रभारी नीरज ओझा ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच की जा रही है।