संवाददाता अवनीश पाण्डेय
मोहनलालगंज लखनऊ।
मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के शिवढरा गांव में एक पति ने अपनी पत्नी पर इसलिए धारदार हथियार से हमला बोल दिया क्योंकि उसने उसकी पसंद का खाना नहीं बनाया था। पीड़िता के भाई ने कोतवाली पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई है।
बड़ी घुसवल थाना सुशांत गोल्फ सिटी निवासी सुनील कुमार पुत्र नौमीलाल ने बताया मेरी बहन रेशमा शिवढरा गांव में अपने पति के साथ रहती है गुरुवार की दोपहर करीब 1:00 बजे उसका अपने पति रविंद्र से खाना बनाने को लेकर झगड़ा हो गया था। पत्नी के जवाब देने से नाराज रविंद्र ने शटरिंग में इस्तेमाल होने वाली पटरी से मेरी बहन रेशमा पर जानलेवा हमला कर दिया। धारदार हथियार से हुए हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता के शरीर पर कई अन्य जगह भी चोटें आई हैं। वह मदद के लिए चिल्ला रही थी। जबकि रविंद्र उसे जान से मारने की धमकी देकर वहीं पर छोड़ कर भाग गया।