खबर दृष्टिकोण लखनऊ | पीजीआई थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला खाताधारक के खाते साइबर जालसाजों ने खाता होल्ड कर ऑनलाइन एक लाख 79 हजार रुपये पार कर लिए जिसकी शिकायत पीड़िता ने साइबर सेल में कर स्थानीय पुलिस से की है |
पीजीआई थाना प्रभारी राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के वृन्दावन योजना मकान संख्या 16बी / 314 में रहने वाली श्वेता सिंह को साइबर जलासजो ने बीते 21 अगस्त को अपना शिकार बना उनके बैंक खाते को होल्ड कर उनके खाते से ऑनलाइन एक लाख 79 रूपये ट्रांसफर कर लिए है जिसकी शिकायत पीड़िता ने स्थानीय थाने पर की है | पीड़िता की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है |
