खबर दृष्टिकोण लखनऊ | पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के ऐशबाग स्थित रेलवे पॉलीक्लीनिक में मंगलवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संजय तिवारी की उपस्थिति में रक्षाबंधन के त्यौहार से पूर्व महिला स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पर्यावरण को लेकर अनूठी पहल की गयी।
इस अवसर पर महिला कर्मचारियों द्वारा पॉलीक्लीनिक प्रांगण में लगे वृक्षों को राखी बांधी। उन्होने कहा कि जिस तरह से हम अपने भाई को राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना करते है, उसी तरह पेड़ों में राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र का संदेश दिया गया। इस प्रकार यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि पेड़ों को संरक्षित किया जा सके। वृक्ष हैं तो हम हैं, इसलिए अधिक से अधिक वृक्षों कि संरक्षा करना हम सबका कर्तव्य है।
