लखनऊ के होटल में छापते थे नकली नोट ,फिर बाजारों में की जाती थी खपत
क्राइम ब्रांच लखनऊ,क्राइम टीम उत्तरी एवं मडियांव पुलिस की संयुक्त कार्यवाई में मिली सफलता ,
तीन लाख बीस हजार रूपये तैयार नोट,अर्धनिर्मित नोट ,नोट छापने के उपकरण समेत आठ मोबाईल फोन बरामद |
खबर दृष्टिकोण लखनऊ| अपराध शाखा लखनऊ,क्राइम टीम उत्तरी एवं मडियांव पुलिस टीम द्वारा सोमवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र से चार पहिया वाहन में सवार तीन अंतर्जनपदीय शातिरो को गिरफ्तार कर नकली नोट बरामद किया है | शातिरो के निशानदेही पर लखनऊ के एक होटल से दो अन्य शातिरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से असली जैसी दिखने वाली लाखो रूपये नकली नोट,अर्धनिर्मित नोट एवं नोट छापने का उपकरण बरामद किया है |
पुलिस उपायुक्त उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि मडियांव थाना क्षेत्र में सोमवार को चेकिग दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि घैला पुल के पास कुछ युवक होंडा अमेज कार से खड़े है जोकि संदिग्ध प्रतीत हो रहे जिसपर पुलिस ने अपराध शाखा लखनऊ एवं क्राइम टीम उत्तरी संग संयुक्त रूप से घेराबंदी कर कार में सवार तीनो युवको को दबोच लिया जिनका कब्जे से एकदम असली प्रतीत होता नकली नोट बरामद हुआ जिसे बाजारों में खपाया जा रहा था | पूछताछ में शातिरो ने कबूल किया कि उनके दो साथी ब्यूइन होटल विराजखंड गोमती नगर में ठहरे है | सूचना पर पुलिस टीम ने होटल में छापा मारा तो होटल से पुलिस तीन लाख बीस हजार रूपये छपी हुई करेंसी,अर्धनिर्मित करेंसी एवं करेंसी छापने के उपकरण व शातिरो का कब्जे से आठ मोबाईल फोन बरामद हुआ है | पुलिस के पूछताछ में शातिरो ने अपना परिचय विकास दुबे उर्फ़ अजय कुमार दुबे पुत्र श्रीराम शंकर दुबे निवासी कल्यानपुर चौराहा थाना अंतु प्रतापगढ़ हालपता गायत्री नगर थाना मडियांव,विकास सिंह पुत्र कुलेराज सिंह निवासी नारायणपुर थाना इटौंजा,विकास भाद्वाज पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम सेदा खुर्द थाना भोदगढ़ जिला अलीपुर नई दिल्ली,रवि प्रकाश उर्फ़ अविनाश पाण्डेय पुत्र अम्बर प्रसाद निवासी सैरी थाना कौडिया बाजार जनपद गोंडा हालपता ब्यूइन होटल विराजखंड विभूतिखंड लखनऊ एवं उत्कर्ष द्विवेदी पुत्र स्व संतोष द्विवेदी निवासी महाकोठी जनपद बाराबंकी के रूप में दिया है | बरामदगी के आधार पर शातिरो के खिलाफ कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |
