Breaking News

पीएमजीएसवाई के अंतर्गत 8जनपदों के अन्तर्गत कतिपय पैकेजों मार्गों पर आने वाले विद्युत पोलों ट्रांसफार्मर को शिफ्ट किये जाने हेतु 15करोड़39लाख से अधिक की धनराशि अवमुक्त किये जाने की स्वीकृति की गयी प्रदान।

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

 

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज -3 के अंतर्गत जनपद आगरा,बांदा, लखनऊ, कुशीनगर, लखीमपुर-खीरी, मथुरा, रायबरेली व फतेहपुर में पीएमजीएसवाई -थर्ड फेज के अंतर्गत एफ0 डी0 आर0 तकनीक से निर्माणाधीन कतिपय पैकेज / मार्गों पर आने वाले विद्युत पोलों / ट्रांसफार्मर को शिफ्ट किये जाने हेतु कुल

रू 0 15,39,15,033 (रुपये पन्द्रह करोड़ उनतालीस लाख, पन्द्रह हजार तैंतीस मात्र ) की धनराशि अवमुक्त किये जाने स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।

 

जारी शासनादेश में मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण को निर्देश दिए गए हैं कि स्वीकृत की गयी धनराशि का व्यय योजनान्तर्गत निर्धारित गाइडलाइन्स / दिशा-निर्देशों में उल्लिखित व्यवस्था एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त व्यवस्था के अन्तर्गत किया जाय और धनराशि के आहरण के संबंध में मितव्ययिता संबंधी समय-समय पर निर्गत शासनादेशों एवं वित्तीय नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!