Breaking News

लखनऊ स्थित कोचिंग डिपो गोमती नगर के सिक लाइन में ट्रेनों के कोचों का आवधिक अनुरक्षण कार्य का हुआ शुभारम्भ |

 

 

खबर दृष्टिकोण लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर,समाडि,समन्वय एसपी श्रीवास्तव के निर्देशन में गोमतीनगर कोचिंग डिपो में यानों का आवधिक ओवर हालिंग का कार्य शुक्रवार से प्रारम्भ किया गया है।वर्तमान में ऐशबाग कोचिंग डिपो के पास तीन वाशिंग पिट के साथ 08 कोच क्षमता की सिक लाइन उपलब्ध की गई है जिसमें ऐशबाग कोचिंग डिपो द्वारा विभिन्न प्रकार के सवारी डिब्बो का अनुरक्षण किया जाता हैं। बढ़ते हुए कार्यभार के कारण पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में गोमती नगर कोचिंग डिपो का निर्माण किया गया जिसमें अनुरक्षण कार्य हेतु दो वाशिंग पिट व 04 कोच क्षमता की सिक लाइन उपलबध हैं। यहॉ पर लखनऊ मण्डल के गोमतीनगर डिपो से अनुरक्षित होकर चलने वाली ट्रेनों का अनुरक्षण कार्य किया जा रहा हैं । गोमतीनगर डिपो में कोच अनुरक्षण से सम्बन्धित बेहतर कार्य गुणवत्ता के लिये सिकलाईन, पिटलाईन एवं ऑटोमेटेड कोच वाशिंग प्लान्ट बनाया गया है। गोमती नगर डिपो में आवधिक अनुरक्षण कार्य प्रारम्भ होने सेे ऐशबाग कोचिंग डिपो के वर्क लोड को कम करने में काफी सहूलियत हो रही है जो कि, कर्मचारियों में बढ़ते कार्य के दवाब को कम करने में मददगार साबित होगा।

आगामी समय में गोमतीनगर से देश के विभिन्न महत्वपूर्ण नगरों को जोड़ने वाली प्रस्तावित लम्बी दूरी की ट्रेनों का अनुरक्षण कार्य भी इसी डिपो में किया जाएगा।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!