Breaking News

अमीनाबाद और पारा पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ 2 लोगो को किया गिरफ्तार

 

 

काकोरी में दो और विकास नगर में एक चोर गिरफ्तार

 

लखनऊ । संवाददाता, लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम में अमीनाबाद, विकासनगर, पारा और काकोरी पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। अमीनाबाद पुलिस ने एक अवैध तमंचे के साथ चिकमंडी मौलवीगंज अमीनाबाद के रहने वाले वसीम कुरेशी उर्फ बाला को मुस्तफा मंज़िल के सामने निर्माणाधीन इमारत से गिरफ्तार कर लिया। अमीनाबाद पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए वसीम कुरेशी उर्फ बाला के खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत पहले से 4 दर्ज है । इसके अलावा पारा पुलिस ने भी अवैध तमंचा लगाकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे नई काशीराम कॉलोनी पारा के रहने वाले करण गिहार को पारा पुलिस ने गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचा दिया है। विकास नगर पुलिस के द्वारा फरवरी में दर्ज कराए गए चोरी के मुकदमे की वारदात का खुलासा करते हुए मोबाइल चोरी करने वाले आदर्श नगर इंदिरा नगर निवासी हिमांशु गुप्ता को गिरफ्तार कर एक अदर मोबाइल बरामद किया । इसके अलावा काकोरी पुलिस ने दो शातिर चोरों छंदोईया खेड़ा दुबग्गा काकोरी के रहने वाले जावेद और सिकरोरी काकोरी के रहने वाले गजेंद्र गौतम को गिरफ्तार कर 13 हज़ार 4 सौ रुपए की नकदी बरामद की है। पुलिस के अनुसार जॉगर्स पार्क शराब ठेके के पास से गिरफ्तार किए गए इन चोरों ने एक व्यक्ति का बैग चोरी कर झाड़ियों में फेंक दिया था और उसमें से नकदी निकाल कर फरार हो गए थे। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ दो मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!