(मोहनलालगंज ब्लाक में आयोजित स्वरोजगार/रोजगार कैम्प में 700लोगो ने किया प्रतिभाग)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज ब्लाक मुख्यालय में शुक्रवार को स्वरोजगार/रोजगार कैंप का आयोजन किया गया।कैंप का शुभारम्भ सीडीओ रिया केजरीवाल व भाजपा विधायक अमरेश कुमार रावत ने ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला व बीडीओ पूजा सिहं की मौजूदगी में किया।स्वरोजगार कैम्प में 700 के करीब युवाओ व ग्रामीणो ने प्रतिभाग किया।विभागीय अधिकारियों ने कैम्प में पहुंचे युवाओ व ग्रामीणो को विस्तार से स्वरोजगार/रोजगार से जुड़ी योजनाओ की जानकारी देने के साथ लाभ लेने की प्रक्रिया के बारे में बताया।कैम्प में 550आवेदन प्राप्त हुते जिसमें से 5लाभार्थियों को मौके पर लोन स्वीकृत किया गया।सीडीओ रिया केजरीवाल ने ब्लाक परिसर में बनी पोषण वाटिका में रूद्राक्ष का वृक्ष रोपित किया।बीडीओ पूजा सिहं ने बताया स्वरोजगार/रोजगार कैम्प में पीएम रोजगार सृजन योजना,सीएम युवा स्वरोजगार योजना,एक जनपद एक उत्पाद,सीएम ग्रामोद्योग रोजगार योजना,सीएम माटी कला रोजगार योजना समेत सभी जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे में जानकारी दी गयी हैं।इस मौके पर जिला विकास अधिकारी अजीत कुमार सिहं,उपायुक्त (स्वत:रोजगार)आशुतोष दुबे,आयुक्त उद्योग मनोज चौरसिया,प्रबंध जिला अग्रणी बैंक मनीष पाठक,प्रधान संघ अध्यक्ष देवेन्द्र सिहं समेत काफी संख्या में प्रधानो समेत ग्रामीण मौजू्द रहें।