मोहनलालगंज लखनऊ
पिछले सप्ताह दो दिन लगातार हुई रिमझिम बारिश से मोहनलालगंज क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांवों में तीन दर्जन से अधिक कच्चे मकान धराशाई हो गए जिसमें आधा दर्जन से अधिक पीड़ित परिवार खुलें आसमान के नीचे जीवन यापन को मजबूर हो रहे हैं ग्राम प्रधान सहित पीड़ितों ने वार्ड संख्या-19 के जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र भारद्वाज से सोशल मीडिया के माध्यम से उनके व्हाट्सएप नंबर पर जानकारी दी और मुआवजे मांग की है जिसको लेकर वार्ड संख्या – 19 के जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र भारद्वाज ने पीड़ितों के मुआवजे को लेकर मोहनलालगंज उप जिलाधिकारी डॉ० सुभी सिंह को अवगत कराते हुए तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा से मुलाकात कर क्षेत्र के निगोहा , रघुनाथ खेड़ा , टिकरा , मंगटईया , ब्रह्म दासपुर , कुसमौरा , परसपुर ठठ्ठा , गोविंदपुर , जबरौली , गणेशी खेड़ा, दयालपुर , सिसेंडी बाजपेई खेड़ा सहित बरवलिया गांवों में रिमझिम बारिश में तीन दर्जन से अधिक धराशाई हुए मकानों के पीड़ितों के लिए तहसील प्रशासन से मुलाकात कर पत्र के माध्यम से आर्थिक मदद की मांग की है वहीं मोहनलालगंज तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा हर संभव मदद करने की बात कही है जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि धराशाई हुए मकानों की जानकारी उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से मिली है।