आलमबाग| आशियाना कोतवाली क्षेत्र के गन्ना अनुसन्धान के खेत में गले में रस्सी बंधा पांच दिन पुराना एक युवक का मिला है जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है | पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
आशियाना कोतवाली प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि बंगला बाजार तेलीबाग रोड स्थित गन्ना संस्थान के खेत में एक करीब पांच दिन पुराना युवक का शव मिला है जोकि बुरी तरह से सड़ गई थी और शव से तेज दुर्गन्ध आ रहा था | शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया लेकिन शव की पहचान नहीं होने सका है | मृतक के गले में रस्सी बंधा हुआ है | मृतक ने हल्का पीला टी शर्ट व काफी रंग का स्वेटर सहित क्रीम रंग का जींस का पैन्ट पहन रखा था शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।