Breaking News

मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना गंदगी की मिसाल

मोहनलालगंज लखनऊ
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भारी गंदगी के बीच मरीजों को इलाज किया जाता है पूरे अस्पताल परिसर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वार्ड में डाले गए बेड पर खून के धब्बे वाली गंदी चादर बिछी है। वही भारी गंदगी होने के बावजूद जिम्मेदार अनभिज्ञ बने हुए हैं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते मजबूरी में गंदगी के बीच मरीजों को इलाज कराना पड़ता है।अस्पताल में फैली गंदगी से मरीजों व तीमारदारों को परेशानी उठानी पड़ रही है। बेड पर पड़े चादरों की सफाई भी नहीं होती है। दवाओं के डिस्पोजल का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। जिससे संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका प्रबल हो गई है। बताते चलें कि मोहनलालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्षेत्र के लगभग 700 से 800 मरीज रोजाना यहां इलाज के लिए आते हैं लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से यहां आने वाले मरीजों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है पूरे अस्पताल परिसर में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है वही बेड की चादर के ऊपर खून के धब्बे भी लगे हुए हैं ड्रेसिंग रूम में भी जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जगह-जगह गंदगी का अंबार है। बायोमेडिकल वेस्ट भी इधर-उधर फैला रहता है साथ ही वार्ड में कोई सफाई नही की जाती है।जिला मुख्य चिकित्साधिकारी
थोड़ा यहां भी ध्यान दीजिए कोविड से कम इस गंदगी से ज्यादा बीमार होरहे हैं तीमारदार।

About khabar123

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!